Bareilly: किसान से दस हजार रुपये लेते सहायक चकबंदी अधिकारी को विजिलेंस टीम ने पकड़ा
बरेली। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को सदर तहसील के कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया तो बुधवार को विजिलेंस टीम ने फरीदपुर में कार्रवाई कर दी। वहां सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह को 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदपुर के एक गांव निवासी शिकायतकर्ता से महेश सिंह ने जमीन इकट्ठा कर चक बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। परेशान किसान ने विजिलेंस में शिकायत कर दी। टीम के कहने पर किसान सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह को 10 हजार रुपये दो किस्तों में देने को तैयार हो गया। शिकायतकर्ता किसान बुधवार को 10 हजार रुपये लेकर सहायक चकबंदी अधिकारी के पास पहुंचा। इसी दौरान टीम ने रिश्वत लेते हुए महेश सिंह को पकड़ लिया। एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार ने बताया कि विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें