14 सट्टेबाज गिरफ्तार, सरगना ‘तन्नु’ फरार बंद मकान में चलता था सट्टा अड्डा, लाखों का हिसाब-किताब, मोबाइल, कैलकुलेटर बरामद
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने श्यामगंज चौकी क्षेत्र के गंगापुर मोहल्ले में अवैध सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। सट्टे का संचालन सरगना तन्नु उर्फ जगमोहन के इशारे पर हो रहा था, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया। पुलिस को मौके से सट्टे से जुड़ी नकदी, मोबाइल फोन, पर्चियां, कैलकुलेटर समेत अन्य सामग्री मिली है।
तन्नु बाहर से रख रहा था नजर, दबिश के वक्त भाग निकला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बारादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगापुर के एक बंद मकान में सट्टा चल रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी तो पाया कि सरगना तन्नु मकान के बाहर निगरानी कर रहा था। जैसे ही पुलिस पहुंची, वह मौके से फरार हो गया। अंदर मौजूद 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी पुराने हिस्ट्रीशीटर
पकड़े गए आरोपियों में दीपक गुप्ता और धर्मेंद्र यादव पहले भी सट्टा और जुआ के केस में जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे सट्टा नेटवर्क की कमान तन्नु के हाथ में थी। रोजाना की आमदनी और हिसाब-किताब भी उसी के पास पहुंचता था।
खास बातें:
14 आरोपी गिरफ्तार, तन्नु उर्फ जगमोहन फरार
बंद मकान में संचालित हो रहा था सट्टा अड्डा
मोबाइल, पर्चियां, नकदी, कैलकुलेटर और रजिस्टर बरामद
कई आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें