एसपी साउथ और एसडीएम ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बरेली। तहसील सभागार मीरगंज में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी साउथ अंशिका वर्मा एवं एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 34 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से केवल एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।समाधान दिवस में जमीन कब्जे, अवैध निर्माण और सार्वजनिक स्थानों के दुरुपयोग से जुड़ी कई गंभीर शिकायतें सामने आईं। गांव रास निवासी ओमकार पुत्र राजाराम ने बताया कि उसके गाटा संख्या 46 में आधे हिस्से पर भूमाफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है। उसने प्रशासन से जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की। तहसीलदार विदेह सिंह ने भी मौके पर उसकी समस्या सुनी। एक अन्य शिकायत में एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि विपक्षी सईना बेगम पत्नी अफलातून द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर तालाब के सामने अवैध निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य से उसका रास्ता अवरुद्ध हो गया है और पीडब्ल्यूडी की सड़क तक को काटकर निर्माण जारी है। यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर सईना बेगम ने उसे गालियाँ दीं और धमकाया। इसी तरह, ग्राम परौरा के पास स्थित एक स्कूल के पास शराब की भट्ठी निर्माण को लेकर भी शिकायत दर्ज की गई। समाधान दिवस में आई अधिकांश शिकायतें गंभीर थीं, मगर उनका तत्काल समाधान नहीं हो सका, जिससे फरियादी निराश नजर आए।
एक टिप्पणी भेजें