Bareilly: नए वक्फ एक्ट के बहाने शरीयत में दखल बर्दास्त नहीं- अदनान रजा
बरेली। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि नए वक्फ एक्ट के बहाने शरीयत में दखल देने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मस्जिद, कब्रिस्तान, मदरसे और तमाम तरह के वक्फ की हिफाजत के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक हर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि शरीयत के मुताबिक वक्फ की गई संपत्तियों के प्रबंधन में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने की साजिश भी कामयाब नहीं होने दी जाएगी। मौलाना अदनान रजा कादरा ने कहा कि मुसलमानों पर जुल्म-ज़्यादती करने के नए-नए रास्ते खोजने में जुटी हुकूमत यह भूल गई है कि हमारे बुज़ुर्गों ने अपनी संपत्तियां वक्फ की हैं। अगर प्रबंधन के मामलों में गड़बड़ियां हैं तो संविधान के दायरे में रहते हुए उनकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसमें किसी को एतराज नहीं होता बल्कि हम इसमें आगे बढ़कर साथ देते ताकि जरूरतमंदों को उनका हक मिलता। अदनान रजा ने कहा कि यह नया एक्ट केवल संख्या बल के आधार पर लागू किया जा रहा है। इसके पास होने और न होने में बहुत बड़ा अंतर नहीं है। हुकूमत यह न भूले कि सरकारें आती-जाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि दरगाह आला हजरत और आरएसी ने ज़ुल्म के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है। इस बार भी हम पूरी ताकत लगाएंगे। सड़क से लेकर कोर्ट तक अपना अधिकार मांगेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उलमा और पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी शराफत और शांतिप्रियता को बुजदिली समझने की गलती हुकूमत को महंगी पड़ सकती है। आला हजरत को चाहने और मानने वाले मुसलमान हिंदुस्तान के कोने-कोने में मौजूद हैं। हर प्रदेश और जिले में सक्रियता के साथ काम किया जाएगा। वक्फ संपत्तियों पर बुरी नजर डालने वालों को उनके मनसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जो कुछ करने की जरूरत होगी, वो करने से हम पीछे नहीं हटेंगे।
एक टिप्पणी भेजें