News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बाबा साहब की 134वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, सांसद नीरज मौर्या बोले – "अखिलेश यादव पूरा कर रहे हैं बाबा साहब का मिशन"

बाबा साहब की 134वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, सांसद नीरज मौर्या बोले – "अखिलेश यादव पूरा कर रहे हैं बाबा साहब का मिशन"



बरेली।
भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में बरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आँवला सांसद नीरज मौर्या रहे, जिन्होंने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद मौर्या ने कहा,

“बाबा साहब ने संविधान निर्माण, हिंदू कोड बिल और महिलाओं के अधिकारों को लेकर जो कार्य किए, वे इतिहास में अमर रहेंगे। छुआछूत और जातिगत भेदभाव के खिलाफ उनके संघर्ष ने करोड़ों वंचितों को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिलाया। आज वही मिशन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव PDA (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस) के माध्यम से पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। 2027 में बाबा साहब के अनुयायी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे, यह मेरा दृढ़ विश्वास है।”

जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि बाबा साहब हमारे लिए भगवान तुल्य हैं। उन्होंने संविधान के माध्यम से हमें अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ने का हथियार दिया।

“भाजपा और साम्प्रदायिक ताकतें संविधान को समाप्त करने की साजिश कर रही हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी और PDA उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।”

महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने बाल्यावस्था से ही कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया था और उच्च शिक्षा प्राप्त कर पूरी दुनिया को दिखाया कि शिक्षा और आत्मबल से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, “आज खुलेआम संविधान को चुनौती दी जा रही है, यहां तक कि अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी तक दी जा रही है और प्रशासन चुप बैठा है, जो अत्यंत निंदनीय है।”


बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर ने कहा,

“संविधान और आरक्षण जैसी अमूल्य धरोहर की रक्षा के लिए PDA का आंदोलन जरूरी है और अखिलेश यादव इस आंदोलन को नई ऊर्जा दे रहे हैं।”

कार्यक्रम का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

प्रमुख उपस्थितजन: मनोहर पटेल, तन्वीर उल इस्लाम, शेर सिंह गंगवार, राजेश मौर्या, दिनेश यादव, अनुज गंगवार, अशोक यादव, ब्रजेश श्रीवास्तव, हरिओम प्रजापति, सैय्यद ज़मील अहमद, धीरज हैप्पी यादव, आरिफ कुरैशी, विजेंद्र पटेल, स्मिता यादव, सरताज ग़ज़ल अंसारी, विक्रांत सिंह पाल, मिराज अंसारी, नीरज गुप्ता, आदित्य कश्यप, मोहसिन खान, अमित गिहार, अशफ़ाक चौधरी, श्यामवीर यादव, उषा यादव, शबाना खान, शिवानी कश्यप, गुंजन शर्मा, दीपक वाल्मीकि, डॉक्टर चांद, रामसेवक प्रजापति, डालचंद्र वाल्मीकि, इंजीनियर सतेन्द्र यादव, जावेद गद्दी, अमरीश यादव, वरुण गिहार, डॉक्टर सत्यदेव ओझा, हसीब खान समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें