पत्रकार की हत्या पर बरेली में उपजा प्रेस क्लब ने जताया दुख
बरेली। उपजा प्रेस क्लब संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की उपजा प्रेस क्लब में हुई शोक सभा में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग पुन दोहराई गई। साथ ही सीतापुर के पत्रकार की हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देने का भी निर्णय किया गया। शोक सभा में सीतापुर में पत्रकार हत्या की इस दुखद घटना पर गहरा दुःख जताया गया। उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों ने सरकार से असली हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही एन यू जे आई के हरिद्वार में हो रहे सम्मेलन में बरेली के पत्रकारों की इस दुखद घटना पर हुई शोक सभा के साथ ही अपनी राय से अवगत कराया गया।
स्मरण रहे सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने बाइक रोककर पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी थी। जब पत्रकार राघवेंद्र ने जान बचाने को भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनकी पीठ पर भी गोली मार दी। जिससे पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी वहीं गिर गए। बदमाशों ने फिर उनके सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पत्रकार बाजपेई के परिजनों के अनुसार पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को कुछ दिन पहले ही फोन पर जान माल की धमकी दी गई थी और अब उनकी हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े सरेराह हुए जघन्य अपराध से आम आदमी के अलावा पत्रकार जगत भी दहशत में है। उपजा प्रेस क्लब ने इस घटना की घोर भर्त्सना करता है और प्रदेश सरकार से मांग करता है कि शीघ्र वास्तविक अपराधी को जेल के पीछे पहुँचाया जाए। उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, महामंत्री मुकेश तिवारी, अनूप मिश्रा, निर्भय सक्सेना, जनार्दन आचार्य, वीरेंद्र अटल, शुभम ठाकुर, सुयोग्य सिंह, अशोक शर्मा, पुत्तन सक्सेना, विजय सिंह, अशोक शर्मा लोटा, अजय मिश्रा, प्रदीप सक्सेना, संजीव यादव, दीपक कुमार ने पत्रकारों पर इस तरह हो रहे हमलों पर दुःख जताकर पत्रकार की हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्रीसे मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोका जाए और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर उसको तत्काल लागू किया जाए। पत्रकारों ने सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार जनों द्वारा 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग का समर्थन किया। उपजा प्रेस क्लब में हुई शोक सभा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग पुन दोहराई गई। साथ ही जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देने का भी निर्णय किया गया। शोक सभा में सीतापुर में पत्रकार हत्या की इस दुखद घटना पर गहरा दुःख जताया है। उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों ने सरकार से असली हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
एक टिप्पणी भेजें