दयाशंकर हत्याकांड का खुलासा: भतीजे ने ही चाचा को मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने सिकलापुर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक दयाशंकर की हत्या उसके ही भतीजे रितिक ने संपत्ति हड़पने और निजी रंजिश के चलते की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं।
हत्या की साजिश और पुलिस जांच
घटना 17 मार्च 2025 की रात की है। पुलिस के अनुसार, रितिक को डर था कि उसके चाचा दयाशंकर अपनी संपत्ति किसी और को न दे दें। इसके अलावा, उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके चाचा की नजर उसकी पत्नी उर्वशी पर थी। इन कारणों से उसने हत्या की साजिश रची।रितिक ने पहले अपने घर की बिजली लाइन काटी, जिससे अंधेरा हो गया। इसके बाद उसने तमंचे से दयाशंकर को गोली मार दी। हत्या के बाद, वह पुलिस के पास पहुंचा और नीरज, अमित, सचिन, वासु और अप्पू नाम के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया, ताकि खुद को बचा सके।
गिरफ्तारी और बरामदगी
थाना कोतवाली पुलिस ने 18 मार्च 2025 को रितिक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य सामान की निशानदेही देकर बरामद कराया। आरोपी पर पहले भी आयुध अधिनियम 3/25/27 एवं धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें