महा-ए-रमजान में इफ्तार शहरी के लिए लाउडस्पीकर बजाने की माँग
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा के रमजान शरीफ का महीना शुरू हो चुका है और इसमें इफ्तार व सहरी के वक्त में एलान की जरूरत होती है।ऐसे समय में लाउडस्पीकर अगर नहीं बोलता है तो लोगों को दुश्वरी का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं उत्तर प्रदेश हुकूमत से मांग करता हूं कि रमजान शरीफ के महीने में सहरी और इफ्तार के वक्त मुसलमान को सुहुलत और रियायत दी जाए। लाउडस्पीकर का उतरा जाना पक्षपात पूर्ण रवैया न अपनया जाए। हाईकोर्ट का आदेश सबके लिए है सिर्फ यह आदेश मुसलमान के लिए नहीं है। इसलिए इंसाफ पर आधारित कम होना चाहिए ताकि हुकूमत का भरोसा आवाम पर बना रहे।
एक टिप्पणी भेजें