नवाबगंज में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के परौथा मजरा महमूदापुर गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। गन्ना बीज लेकर लौट रहे परौथी गांव के 28 वर्षीय सोनू और सरदारनगर निवासी 60 वर्षीय वृंदावन ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
घटना रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन परिवारजनों को इस हादसे की जानकारी रात 11:30 बजे मिली, जिससे उनके बीच कोहराम मच गया। शव तीन घंटे तक खेत में पड़े रहे और पुलिस की अनुपस्थिति के कारण इन्हें शनिवार सुबह तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका।
दुख में डूबे परिवार
सोनू अपने पीछे एक बेटा, तीन बेटियां और पत्नी को छोड़ गए हैं। वहीं वृंदावन के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सोनू के पिता की हत्या 15 साल पहले कर दी गई थी, और अब इस हादसे ने परिवार को और गहरी त्रासदी में डाल दिया है।
एक टिप्पणी भेजें