504 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम की बड़ी सफलता
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 504 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान की। आरोपी, 45 वर्षीय हरस्वरूप पुत्र रामदास, थाना सिरौली के बड़गांव का निवासी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी और चौकी प्रभारी एसआई बलबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ रात में चेकिंग के दौरान आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में रखी अफीम बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल हिमांशु तोमर, रजत कुमार और मोहित कुमार भी शामिल रहे।यह अभियान क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती और सतर्कता को दर्शाता है। इससे न केवल मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगेगी, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था की स्थिति भी मजबूत होगी।
एक टिप्पणी भेजें