News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पताका यात्रा के साथ शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध 165 वीं रामलीला, कल से होगा मंचन

पताका यात्रा के साथ शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध 165 वीं रामलीला, कल से होगा मंचन

 


बरेली। वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल विश्व धरोहर बरेली के बड़ी बमनपुरी क्षेत्र में होली के अवसर पर होने वाली 165 वीं फाल्गुनी रामलीला मंगलवार को पताका यात्रा के साथ शुरू हो गई। पताका यात्रा आज श्री नरसिंह मन्दिर से विधिवत पूजन के बाद निकाली गई।

जहां नरसिंह मंदिर में सर्वप्रथम श्री गणेशजी एवं श्रीहनुमानजी का पूजन कर व भगवान श्री नरसिंह जी का आशीर्वाद ले कर शुभारंभ किया गया। पूजन रामलीला कमेटी के संरक्षक उप सभापति नगर निगम सर्वेश रस्तोगी, अध्यक्ष राजू मिश्रा एवं मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी कुँवर सिद्धराज सिंह, पंडित राहुल शर्मा द्वारा पंडित केशरी नंदन कौशिक ने संपन्न कराया।

इसके बाद निकली पताका यात्रा में सैकड़ों राम भक्त शामिल हुए। यात्रा बमनपुरी, मलूकपुर चौराहा, सौदागरान, सीता राम कूँचा, बड़े बाजार, गढ़ईया, छोटी ब्रह्मपुरी से होती हुई वापस मूँछों वाले हनुमानजी मंदिर पर आकर समापन हुई। 

यात्रा में शामिल प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि यहां पताका को मंदिर के प्रांगण में लगे पीपल के वृक्ष पर बांधकर विधिवत रामलीला की शुरुआत करने की अनुमति भगवान से ली जाती है, अब कल शाम से रामलीला के प्रथम दिन की लीला का मंचन होगा।

यात्रा में नवीन शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, एडवोकेट पंकज मिश्रा, विवेक शर्मा, महेश पंडित, पंडित सुरेश कटिहा, सत्येन्द्र पांडेय, लवलीन कपूर, सुनील रस्तोगी, राज कुमार गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टण्डन, सोनू पाठक, दिनेश दद्दा, नरेंद्र सिंह, मयंक सागर, सौरव शर्मा, महिवाल रस्तोगी, बॉबी रस्तोगी, अमित रस्तोगी, सर्वेश रस्तोगी संपू, दिनेश चंद्र गौड़, सनी भैय्या, संजय सिंह आदि शामिल रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें