पार्टी के बहाने बुलाया, शराब पिलाई और की अश्लील हरकत – एजेंसी मालिक पर एफआईआर दर्ज
बरेली। एक बाइक एजेंसी मालिक की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। उसने पार्टी के बहाने अपनी महिला कर्मचारी और उसकी मौसेरी बहन को घर बुलाया, शराब पिलाई और फिर अश्लील हरकतें करने लगा। जब युवती ने विरोध किया, तो वह कुछ समय के लिए पीछे हट गया, लेकिन बाद में रेस्टोरेंट में भी साथ ले गया।
पीड़िता के मुताबिक, वह अनुसूचित जाति से है और उसकी मौसेरी बहन कुदेशिया फाटक स्थित एक बाइक एजेंसी में काम करती है। एजेंसी मालिक अभय जौहरी (निवासी बसंत विहार) ने 24 फरवरी को अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें उसने युवतियों को बुलाया।
पार्टी के दौरान सभी ने जमकर शराब पी और डांस किया। इसी दौरान, आरोपी ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। युवती के विरोध करने पर वह थोड़ा पीछे हटा, लेकिन फिर उन्हें मिनी बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया और जबरन साथ रखा।
घटना की जानकारी युवती ने अपने माता-पिता को दी, जिन्होंने उसे थाने जाने की सलाह दी। इसके बाद इज्जतनगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें