News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय: एनएसएस शिविर में लोकतंत्र, संविधान एवं मतदान जागरूकता का संगम"

ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय: एनएसएस शिविर में लोकतंत्र, संविधान एवं मतदान जागरूकता का संगम"


बरेली।
महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का का विषय लोकतंत्र, संविधान एवं मतदान जागरूकता रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के डॉ रश्मि रंजन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं समाजसेवी मोहित शर्मा रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ रश्मि रंजन ने सभी स्वयंसेवकों को लोकतंत्र, मतदान एवं मतदान जागरूकता के  बारे में बताया और गणतंत्र, अनुच्छेद,अनुसूचियों के बारे में सभी को जानकारी दी और मतदान के अधिकारों के बारे में जागरूक किया। स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना रूपरेखा, कार्यों एवं कर्तव्यों को परिभाषित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह ने अंत में धन्यवाद भाषण दिया।उसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा मतदान जागरूकता के  ऊपर विचार गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया ।कार्यक्रम में मंच संचालन कौशिकी एवं आकांशा ने किया। कार्यक्रम में आलोक पटेल, रजत गौतम,प्रतिमा, दीपांशु दीप ,शिवानी, अंकित कुमार,अभिषेक कुमार,श्रुति,  आदर्श ,सीमा,  , रजनीश,प्रतीक कुमार शर्मा,दीक्षा ,आकांक्षा ,कौशिकी, आशी ,शालिनी, सत्या आदि उपस्थित रहीं।


 


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें