तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को कुचल,मौके पर मौत
बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव भोला मानपुर में एक दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय किशोर कमल गंगवार की जान चली गई। आज सुबह, जब कमल गांव के मंदिर के पास खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद, ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गांव के लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और ट्रैक्टर सहित पुलिस के हवाले कर दिया। इस दुखद समाचार से गांव और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कमल के माता-पिता, गायत्री और नरेश चंद, जो खेती-किसानी करते हैं, अपने एकमात्र बेटे को खोकर गहरे शोक में डूब गए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें