Bareilly News: गोवंशीय पशुओं की मौत के लिए सुपीरियर इंडस्ट्रीज के दूषित पानी को बताया जिम्मेदार, रिपोर्ट दर्ज
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक गाय और दो सांडों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भी हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अब इस मामले में सुपीरियर शराब फैक्टरी को जिम्मेदार बताकर पार्षद ने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि फैक्टरी प्रबंधन ने आरोपों को नकारते हुए पार्षद पर ही सवाल उठाए हैं। वार्ड नंबर 59 पस्तौर के पार्षद राम सिंह ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को गोवंशीय पशुओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इन पशुओं के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। पार्षद और स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज से निकलने वाला जहरीला पानी नालों और तालाबों में मिल रहा है। जिसके कारण पशुओं की मौत हो रही है। इससे पहले भी 10-12 पशु इसी तरह मर चुके हैं। पार्षद की शिकायत पर सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि आरोप कितने सही हैं, ये जांच के बाद पता लगेगा।
फैक्ट्री प्रबंधन ने पार्षद पर लगाए आरोप
सुपीरियर इंडस्ट्रीज के एचआर प्रबंधक दिनेश मिश्रा ने पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद काम दिलाने का दबाव बना रहे थे। हमारी फैक्टरी का पानी बाहर नहीं जाता है। फैक्टरी प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मानकों के अनुसार ही चलती है। दूषित पानी से पशुओं की मौत के आरोप निराधार हैं।
स्थानीय लोगों में गुस्सा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और यदि फैक्ट्री दोषी पाई जाती है, तो उसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इस घटना के बाद गांव के लोग चिंतित हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सुपीरियर इंडस्ट्रीज से निकलने वाले पानी के कारण पहले भी इस तरह की कई घटना हो चुकी है। लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की रसूख के चलते पहले भी मामलों में लीपापोती की जाती रही है।
सफाई निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। सुपीरियर इंडस्ट्री से निकलने वाले पानी के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी लिखा जाएगा, ताकि हकीकत के आधार पर कार्रवाई हो सके। - डा. भानु प्रकाश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी


एक टिप्पणी भेजें