UP: बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
बरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। दिल्ली से पदक आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे। 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा फिलहाल बरेली जोन के एडीजी हैं। वह प्रदेश के कई जिलों व शहरों में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। करीब 25 साल की पुलिस सेवा में उनके उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखकर उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्हें गृह मंत्रालय के विशिष्ट पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी प्रयागराज तैनाती के दौरान ही माफिया अतीक अहमद व उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के साम्राज्य को नेस्तनाबूद किया गया था। रमित शर्मा साफ छवि और अनुशासन के लिए चर्चित हैं। बरेली में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए एडीजी रमित शर्मा ने खुद ही एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पीआरओ (पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) बनाया है। उसे सब इंस्पेक्टर की रैंक के साथ ही जारविस नाम दिया गया है।
गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इंस्पेक्टर गीतेश कपिल
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन आफिस में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गेलेंट्री मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा जिले के आठ अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोहाड़ापीर में लूट के आरोपियों का डबल एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत को भी गेलेंट्री मेडल प्रदान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें