फायरिंग कांड: अब पप्पू भरतौल ने जारी किया वीडियो, बोले - "बाबा महाकाल के दर्शन करने आया हूं"
बरेली। पीलीभीत बाईपास पर फायरिंग के मामले में नामजद प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा के बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने वीडियो जारी किया है। इसमें वह उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पप्पू भरतौल कह रहे हैं कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आया हूं। इज्जतनगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड पर शनिवार को बजरंग ढाबा के पास प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा और मार्बल की दुकान के मालिक आदित्य उपाध्याय के गुटों में संघर्ष हुआ था। घटना में दोनों गुटों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिससे दहशत फैल गई थी। आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई थी।
घटना के बाद पुलिस ने आदित्य उपाध्याय व उसके बेटे अविरल उपाध्याय को गिरफ्तार किया। रात में राजीव राणा गुट के कई लोग पकड़े गए। वहीं आदित्य के चौकीदार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसमें पूर्व विधायक भाजपा नेता पप्पू भरतौल व राजीव राणा समेत 12 लोग नामजद और 150 अज्ञात को शामिल किया गया है। रविवार की सुबह प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा ने वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया। दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मुझे आरोपी बनाया जा रहा है। हमने कोई गुनाह नहीं किया है। हम किसी जमीन पर कब्जा करने नहीं गए थे। वह हमारा प्लॉट है, जो विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। इसे हमने खरीदा था।
राजीव ने आरोप लगाया कि इस प्लॉट पर उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी कब्जा करना चाहते हैं। जो घटना घटी है, उसके पीछे बड़ा षडयंत्र था। मुझे आरोपी बनाकर मंत्री के पति इस प्लॉट को छीनना चाहते हैं। राजीव राणा के बाद फायरिंग मामले में नामजद पूर्व विधायक पप्पू भरतौल का अब वीडियो सामने आया है। उन्होंने खुद को उज्जैन में बताया। रविवार को जारी वीडियो में वह उज्जैन स्टेशन के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें