Bareilly News: बारिश में भर भराकर गिरा मकान का छज्जा, युवक घायल
बरेली। कोहाड़ापीर क्षेत्र में मंगलवार को बारिश के चलते एक मकान का छज्जा गिर गया। सड़क किनारे धर्मेंद्र नाम का एक युवक बैठा था। वह चपेट में आ गया और घायल हो गया। बारिश के कारण रोड पर आवागमन कम था। गनीमत रही कि बड़ा हादस होने से बच गया। बताया जा रहा है कि इसी मकान का लिंटर आठ साल पहले भी गिरा था।
कोहाड़ापीर क्षेत्र में स्थित अलका होटल के सामने रफीक अहमद का सालों पुराना मकान है। जिसके नीचे कई दुकानें हैं। उसमें से एक दुकान किराने की समीर पुत्र रफीक भी चलाता है। ऊपर एलआईसी एजेन्ट संजय रस्तोगी किराए पर रहते हैं। रफीक ने बताया कि 2016 में तीन दिन लगातार मूसलाधार बारिश के बाद चौथे दिन कड़कड़ाती धूप पड़ी थी। उसी दौरान ऊपर का लिंटर भी गिर गया था। मगर कमरा सही है इसलिए संजय अभी भी किराए पर रहते हैं। मौके पर निगम व डीएम के यहां से स्टाफ पहुंचा था। उस समय उन्होंने जगह खाली करवाने की मांग की थी। उसी बीच बिल्डिंग की फोटो, वीडियो भी ली गई थी। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुल बना उस समय जेसीबी व अन्य मशीनें चलीं। जिससे बिल्डिंग में दरारें पड़ गईं। हादसा होने का खतरा बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें