Bareilly News: ड्यूटी छोड़ टाइगर रिजर्व घूमने गए दरोगा और हेड कांस्टेबल निलंबित
बरेली। सुभाष नगर थाने के दरोगा विनय कुमार और हेड कांस्टेबल शाहिद अली व ऋषिपाल सिंह को ड्यूटी छोड़कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने जाना महंगा पड़ गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी को जानकारी मिली थी कि दरोगा विनय कुमार और दोनों सिपाही 24 जून को अपनी गाड़ी से हाफिजगंज थाना क्षेत्र में जाने की बात कहकर गए थे। इसके बाद अपनी ड्यूटी छोड़कर अधिकारियों की बिना अनुमति के तीनों लोग पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंच गए। वहां वाचर ने इन्हें टाइगर रिजर्व बंद होने की जानकारी दी लेकिन ये लोग उससे झगड़ा करके अनाधिकृत रूप से अंदर घुस गए। पीटीआर के अधिकारियों ने इस बारे में शिकायत की थी। जांच के बाद एसएसपी ने दरोगा समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें