Loksabha election: सपा ने लगाया आरोप, शाहजहांपुर में लोगों को वोट डालने से रोक रही पुलिस
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस द्वारा वोटरों को मतदान से रोकने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। सपा के प्रदेश कार्यालय से ट्वीट कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। मदनापुर थाना के गांव नन्यूरा गांव में पुलिस द्वारा वोटरों को रोकने और अभद्रता करने की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद सपा ने ट्वीट कर बताया कि कटरा विधानसभा की ग्राम नन्यूरा में बूथ संख्या 368 पर पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है। समाजवादी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से इलेक्शन कमीशन और डीएम शाहजहांपुर को शिकायत कर संज्ञान लेने की अपील की गई है। सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर मदनापुर के थाना प्रभारी को मौके पर भेजा था। इस तरह का कोई मामला नहीं है। वहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
नाव से नदी पार कर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण
तिकुनिया की ग्राम पंचायत सूरत नगर के मजरा गांव चौगुर्जी के मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर बड़ा संदेश दिया। सड़क और पुल न होने के बावजूद गांव के लोग नदी पार कर मतदान करने पहुंचे। मजरा गांव चौगुर्जी का पोलिंग बूथ टांडा में है। दोनों गांव के बीच में शारदा नदी बहती है। टांडा आने के लिए न पुल है और न ही सड़क। इसके चलते ग्रामीण नाव से नदी पार कर पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें