Loksabha election: बरेली के नवदिया किस्साब में मतदान का बहिष्कार
बरेली। बरेली लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील के गांव नवदिया किस्साब में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। सूचना मिलते ही तहसीलदार पहुंच गए। वह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं। यहां साढ़े आठ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा।
आपको बता दें कि तीसरे चरण में आज बरेली, आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मतदान है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
बरेली और आंवला में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान कराया जा रहा है। एसएसपी एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पांच हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त में लगाए गए हैं। जिले के प्रत्येक थाने में तीन-तीन क्यूआरटी की तैनाती हुई है। कंट्रांल रूम के जरिये पल-पल की जानकारी ली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें