Loksabha election: भाजपा कार्यालय पर हुई रोड शो को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक
बरेली। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रोड शो को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक व्यापारी के साथ आयोजित की गई। रविवार को सुबह दस बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार का रोड शो है। जो तिलक इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर साहूकारा, बड़ा बाजार, कुतुब खाना, मनिहारान गली चौराहा, शिवाजी मार्ग, मटकी चौकी, साहू रामस्वरूप, श्यामगंज होते हुए कालीबाड़ी मां काली के मंदिर पर समापन होगा। बैठक में प्रमुख रूप से भारत सरकार के मंत्री बीएल वर्मा, जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह चौधरी, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल कुमार एडवोकेट, सीपीएस चौहान, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विशाल मल्होत्रा, अंकित महेश्वरी, सुदेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सर्वेश रस्तोगी, अंकित शुक्ला, सुरेंद्र रस्तोगी, रामकृष्ण शुक्ला आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें