Loksabha election: बरेली में पांच कंपनी पीएसी, 35 कंपनी अर्द्धसैनिक बल संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी
Loksabha election: बरेली में पांच कंपनी पीएसी, 35 कंपनी अर्द्धसैनिक बल संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी
बरेली। बरेली और आंवला में लोकसभा चुनाव कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न कराए जाएंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी।
मतदान के दौरान पांच कंपनी पीएसी के साथ 35 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पांच हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त संभालेंगे। जिले के प्रत्येक थाने में तीन-तीन क्यूआरटी की तैनाती हुई है। कंट्रांल रूम के जरिये पल-पल की जानकारी रखी जाएगी। मतदान के लिए बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखंड की स्पेशल आर्म्स फोर्स, पंजाब की बीडब्ल्यूएचसी के अलावा कई जिलों से पुलिस और होमगार्ड ने बरेली में आमद करा ली है। सोमवार को सुरक्षाबल परसाखेड़ा से पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। एसएसपी सुशील घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं।सात मई को बरेली व आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। मतदान कराने के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंचेंगी। परसाखेड़ा गोदाम से पोलिंग पार्टियां की रवानगी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभावार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े होंगे।
परसाखेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों की सोमवार को रवानगी होगी। मंगलवार को मतदान के बाद देर रात तक ईवीएम जमा करने के लिए यहां दोबारा कार्मिकों और उनके वाहनों की आवाजाही होगी। आम जनता को परेशानी बचाने के लिए यहां रूट डायवर्जन लागू किया गया है। सिर्फ चुनाव कार्मिकों के वाहनों को ही परसाखेड़ा इलाके में आवागमन की छूट रहेगी। अन्य वाहन वहां नहीं जा सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें