News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने निकाला भव्य रोड शो

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने निकाला भव्य रोड शो

 चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने निकाला भव्य रोड शो



बरेली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं। बरेली में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर रविवार प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। जिसके क्रम में बीजेपी से बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में भाजपाइयों ने रोड शो किया। किला से भारत माता की जय के साथ रोड शो का शुभारंभ हुआ, जिसमें 'अबकी बार 400 पार' लिखी तख्तियां लेकर बीजेपी समर्थक सड़कों पर उतरे और पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को वोट देने की अपील की। बता दें कि यह रोड शो किला से शुरू होकर कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ, श्यामगंज चौराहा होते हुए कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद ने कहा कि इस रोड शो में पूरे बरेली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी समर्थकों ने छत्रपाल सिंह गंगवार के  समर्थन में लोगों से वोट मांगे हैं। उन्होंने कहा कि छत्रपाल सिंह गंगवार एक ऐसा नाम है जिसको सभी लोग प्यार करते हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं। आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में छत्रपाल सिंह गंगवार की जीत होने जा रही है। गुलशन आनंद ने कहा कि शहर के व्यापारी पुष्प वर्षा और रैली में शामिल लोगों के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सहायता कर रहे हैं भारत को विश्व गुरु बनाने में उन पर कृपा बनी रहे। वहीं कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि वह बरेली में हैं, जिन्हें पार्टी की तरफ से जनसेवा और कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार बहुत ही ऊर्जावान हैं। लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण किया है, जिसमें देखने को मिला कि छत्रपाल गंगवार के लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए अपार जन समर्थन मिल रहा है। छत्रपाल गंगवार लंबे समय से पार्टी में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को रहने लायक उत्तम प्रदेश बनाया है, उसे सभी देख रहे हैं। जीडीपी लगातार बढ़ रही है प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है। कौशल विकास मंत्री ने कहा कि सूबे में सभी 80 सांसदों की तरह छत्रपाल सिंह गंगवार भी बरेली की सीट जीत कर जाएंगे और उन्हें भरपूर मत मिलने वाले हैं। भाजपा की बरेली की अंतर्कलह पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि इतना बड़ा परिवार है। छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। फिलहाल जो भी बात थी उसको आपस में बैठकर निपटा दिया गया है। अब कोई विवाद नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें बीजेपी जीत रही है।

इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह चौधरी, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, लोकसभा सहसंयोजक डॉक्टर केएम अरोड़ा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल सक्सेना, डॉक्टर सीपीएस चौहान, गुलशन आनंद, प्रत्तेश पांडे, विष्णु शर्मा, बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया, अंकित महेश्वरी, अंकित शुक्ला, वीरपाल गंगवार, प्रभु दयाल लोधी, शीतल गुलाटी, नीलम जेठा, योगेश कुमार, संजीव शर्मा, ज्ञान प्रकाश लोधी, अमन सक्सैना, राजीव कश्यप , मनोज कपूर, विक्रम शर्मा, विशाल मल्होत्रा, विपिन भास्कर, अजय चौहान, विक्रम सिंह, विक्रम शर्मा, रामबहादुर मौर्या, राजकिशोर कश्यप, नरेंद्र मौर्य, मोहित तिवारी, कन्हैया राजपूत, सुरेश गंगवार, वीरेंद्र अरोड़ा, दीपक सक्सेना, मंगलेश सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें