Bareilly: बीएलओ के वोटर पर्ची लेकर घर घर घूम रहे, मतदाता पर्चियों को लेकर नहीं दिख रहे रुचि
Bareilly: बीएलओ के वोटर पर्ची लेकर घर घर घूम रहे, मतदाता पर्चियों को लेकर नहीं दिख रहे रुचि
बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता पर्ची वितरण का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। जिले के गाँव से लेकर शहर तक गली गली में बीएलओ को आसानी से देखा जा सकता है। मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में इन मतदाता पर्चियां को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों में लोग इन पर्चियों को लेकर ज्यादा गंभीर नही दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मतदाता पर्ची को लेकर बीएलओ अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में 26 तारीख से घर घर जाकर पर्ची वितरण कर रहे हैं लेकिन इन मतदाता पर्चियों को लेकर पॉस कॉलोनी के लोगों में खास उत्साह नजर नही आ रहा है। कुछ बीएलओ से बात करने पर पता चला कि अधिकांश लोग सुबह ही काम के लिए घर से निकल जाते हैं और ऐसे में जो महिलाएं घर पर रह जाती हैं वह इन पर्चियों को लेने में रुचि नही दिखा रही हैं वही जब सुबह सबेरे उनके घरों पर जाते है तो हमारा सीधे तौर पर विद्यालय प्रभावित हो रहा है। आपको बता दें कि बीएलओ के रूप में बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकांश शिक्षक, शिक्षा मित्र अनुदेशक लगाए गए हैं जिसकी वजह से सभी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के लिए सुबह से शाम तक अपने अपने क्षेत्रों की खाक छानने के लिए निकल जाते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी बताई जाती है। वही तहसील प्रशासन द्वारा इन सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गई थी और गुरुवार शाम चार बजे तक शत् प्रतिशत कार्य करने के उपरांत रजिस्टर जमा करने के लिए कहा गया था। इस पर अधिकांश बीएलओ का कहना है कि अभी हमारा कार्य अधूरा है कार्य पूरा नही हो सका है लेकिन सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि बीएलओ रजिस्टर जल्द से जल्द जमा करें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ऐसी दशा में बीएलओ क्या करें उनके समझ में नहीं आ रहा।
एक टिप्पणी भेजें