News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly News: सुहागरात के दिन पत्नी को किन्नर बताकर पति ने दिया तीन तलाक

Bareilly News: सुहागरात के दिन पत्नी को किन्नर बताकर पति ने दिया तीन तलाक


बरेली। सुहाग की सेज पर दूल्हे का इंतज़ार कर रही एक दुल्हन का दिल तब टूट गया, जब शौहर (पति) ने यह कहकर बवंडर खड़ा कर दिया कि उसकी बीवी औरत ही नहीं है, बल्कि एक किन्नर है। वो यहीं नहीं थमा। दुल्हन को सुहाग की सेज पर ही तीन तलाक़ देकर कमरे से बाहर चला गया। यह माजरा देखकर बारात में आए मेहमान भी दंग रह गए। पति के आरोपों से शर्मिंदा और मायूस दुल्हन अगले दिन परिवार के साथ घर चली गई। अब उसने अपना मेडिकल टेस्ट कराया है और पति पर किन्नर बताकर तीन तलाक़ देने का आरोप लगाया है। इज्ज़तनगर क्षेत्र की एक युवती की शादी 19 मई को भोजीपुरा क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। युवती के मुताबिक, उसके परिवार ने शादी में पांच लाख रुपये खर्च किए। निक़ाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची। पहली रात को पति कमरे में आया और उसने मुझे किन्नर बताकर रखने से इनकार कर दिया। मैंने, बहुत समझाने की कोशिश की। लाख मिन्नतें कीं लेकिन वो नहीं माना। मारापीट करने लगा और बाद में तीन तलाक़ देकर कमरे से निकल गया। युवती के मुताबिक अगले दिन उसके मायके वाले ससुराल आए। उसमें मेरी बहन भी थी। जब मेरी बहन, मेरे कमरे में आई तो पति ने उसे पकड़कर छेड़खानी करने लगा। उसने कहा कि, तुम्हारी बहन किन्नर है, इसलिए तुम मुझसे शादी कर लो।

पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने अपने पति पर ये आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि पति के आरोपों के बाद मैंने अपना मेडिकल टेस्ट कराया है, जिसमें सबकुछ ठीक ठाक है। मैं महिला हूं, किन्नर कैसे हो जाऊंगी। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। किन्नर बताकर समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। इसके बाद पति और ससुराल वाले कम दहेज का ताना देने लगे। दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज देने से मना किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। निकाह के चार दिन में ही तलाक होने से लड़की का परिवार सदमे में है। आरोप है कि युवक पहले भी एक महिला को शादी करके छोड़ चुका है। 

वहीं, थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। बयान दर्ज करने के बाद जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें