Bareilly News: लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
Bareilly News: लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
बरेली।
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए युवाओं ने पूरे उल्लास के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की। सबसे ज्यादा जोश पहली बार मतदान करने वालों में दिखा। इस दौरान कुछ युवा समूह बना कर दोस्तों व परिजनों के साथ पहुंचे तो कई अकेले ही बूथ पर वोट डालने की लाइन में लगे दिखे। मतदान के बाद बाहर निकल कर उत्साह व उमंग से सराबोर युवाओं ने अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखाते हुए सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर बढ़चढ़ कर शेयर भी किया।मतदान दिवस पर युवाओं का उत्साह व जोश सुबह से ही देखने काबिल था। सबसे अधिक उत्साह पहली बार मतदान में हिस्सेदारी करने वाले युवाओं में दिखा। मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय केसरपुर में केशव माहेश्वरी, मिंटू महेश्वरी, संजीव माहेश्वरी, विष्णु राजपूत, आशीष तिवारी व बॉबी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।
मतदान के बाद बूथ से बाहर निकलने पर खुशी से दमकते दोनों के चेहरों पर पहली बार वोटिंग करने का उत्साह व खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी। सभी ने स्याही लगी अंगुली केंद्र के बाहर मौजूद अपने मित्रों व परिवारीजनों को दिखाते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने मुद्दे के आधार पर मनपसंद प्रत्याशी को चुनने के लिए ईवीएम मशीन का बटन दबा कर राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाया। मतदान करने के बाद कहा कि हमको अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि एक अच्छी सरकार चुनने में सीधे तौर पर भागीदार बन रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें