News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly News: आज शाम छह बजे से थम जाएगा प्रचार का शोर, प्रत्याशी घर-घर करेंगे जनसंपर्क

Bareilly News: आज शाम छह बजे से थम जाएगा प्रचार का शोर, प्रत्याशी घर-घर करेंगे जनसंपर्क


बरेली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को बरेली और आंवला सीट पर मतदान होगा। लिहाजा, प्रचार का शोर रविवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। प्रचार में कहीं कोई कसर न रह जाए, इसके लिए प्रत्याशी पूरी ताकत रविवार को झोंकेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पांच मई की शाम छह बजे तक ही प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रचार कर सकेंगे। बरेली लोकसभा क्षेत्र में 13 और आंवला में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। नामांकन के बाद से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्रवार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। प्रचार का आखिरी दिन होने से प्रत्याशियों की ओर से कहां-कहां और कितनी देर प्रचार करना है, इसकी रणनीति भी बनाने में जुट गए हैं।

वहीं, सोमवार सुबह सात बजे से परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला शुरू होगा। इसके लिए रविवार शाम से ही बरेली कॉलेज से बसों की रवानगी परसाखेड़ा के लिए शुरू हो जाएगी। परसाखेड़ा में डायवर्जन लागू हो सकता है।

ड्राई रन में पास हुआ माई बूथ बरेली एप

मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विकसित माई बूथ बरेली एप का 29 अप्रैल से चार मई तक ड्राई रन हुआ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक ड्राई रन का उद्देश्य था कि मतदान से पूर्व ही एप पर संभावित अड़चन दूर की जा सकें। इसमें सर्वर हैंग होने, अपडेट में नेटवर्किंग की समस्या, बीएलओ की सक्रियता आदि को परखना था। रिपोर्ट संतोषजनक है।

आज बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें

आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र छोड़कर जिले के अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें भांग दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब के बार, सैन्य कैंटीन, सभी आबकारी के थोक, फुटकर दुकानें पांच मई शाम छह बजे से सात मई मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन चार जून को भी बंद रहेंगी। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।

यह प्रत्याशी है मैदान में 

बरेली सीट - भारतीय जनता पार्टी के छत्रपाल सिंह गंगवार, समाजवादी पार्टी के प्रवीण सिंह ऐरन, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के भूपेंद्र कुमार मौर्य, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के जगपाल सिंह यादव, भारत जोड़ो पार्टी के मोहम्मद नाजिम अली, पीस पार्टी के इरशाद अंसारी एडवोकेट, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के रवि कुमार, जनशक्ति एकता पार्टी के रोहताश कश्यप, निर्दलीय में नितिन मोहन, आशीष गंगवार, वसीम मियां, आयशा बी, बुद्धप्रिय कर्मराज राहुल।

आंवला सीट - भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कश्यप, समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के आबिद अली, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राज कुमार पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के निर्मोद कुमार सिंह, पीस पार्टी के कौसर खान, बहुजन मुक्ति पार्टी के मक्खन लाल, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रेमपाल सागर, भारत जोड़ो पार्टी के मोहम्मद आमिर खान।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें