Bareilly News: टूर-ट्रिप कंपनी ने की शाखा प्रबंधक से 4.25 लाख रुपये की ठगी
बरेली। लखनऊ की टूर-ट्रिप कंपनी के प्रोपराइटर ने बैंक प्रबंधक से 4.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये लेने के बाद भी वापसी के टिकट नहीं दिए। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्रीन सिटी (मिनी बाइपास) निवासी पूनम गौतम भारतीय स्टेट बैंक की कुतुबखाना शाखा में प्रबंधक हैं। उनका कहना है कि बैंक की तरफ से चार साल बाद उन्हें टूर पैकेज की सुविधा प्रदान की जाती है। फरवरी में लखनऊ के द यूनिवर्सल ट्रिप के प्रोपराइटर गोपाल गुप्ता ने उनसे संपर्क कर आकर्षक टूर पैकेज का ऑफर दिया। इसके बाद उन्होंने 20 से 31 मई तक उत्तर पूर्व भारत घूमने के लिए टूर पैकेज चुना। 25,000 रुपये एडवांस भी दे दिए। इसके बाद टिकट के नाम पर दो लाख रुपये उसके खाते में डाले। बाद में उसने एक लाख रुपये और लिए। 11 मई को उसने कोलकाता जाने के लिए दो टिकट दिए, लेकिन वहां से वापसी का टिकट नहीं दिया। इसके बाद बहाना करके गोपाल गुप्ता ने एक लाख रुपये और ले लिए। इस तरह 4.25 लाख रुपये उसके पास पहुंच गए। इसके बाद भी उसने पूरे टिकट व वॉउचर नहीं दिए। फोन उठाना भी बंद कर दिया।
जानकारी करने पर पता चला कि गोपाल गुप्ता इसी तरह लोगों के साथ ठगी करता है। फोन न उठाने पर शाखा प्रबंधक ने 19 मई को टूर निरस्त करने का मेसेज किया। इसके बाद उसे ई-मेल किया। काफी कहने के बाद 20 मई को उसने टिकट निरस्त कराए, लेकिन उसके पैसे नहीं लौटाए। शाखा प्रबंधक का कहना है कि गोपाल गुप्ता ने इसी तरह से और लोगों को भी ठगा है। इज्जतनगर पुलिस ने गोपाल गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एक टिप्पणी भेजें