Bareilly News: 10वीं में बेटियों और 12वीं में बेटों ने मारी बाजी, हार्टमैन कॉलेज का रहा दबदबा
बरेली। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई ) की ओर से सोमवार को आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) का परिणाम जारी किया गया। विगत वर्षों की तरह इस बार भी हार्टमैन कॉलेज का दबदबा कायम रहा। हाईस्कूल में शीर्ष पांच में चार बेटियां और इंटरमीडिएट में बेटों ने कामयाबी का परचम लहराया। जिले में 10वीं के परिणाम में माही, श्रेया, आर्या, सांझ ने शीर्ष पांच में जगह बनाई है। वहीं 12वीं के परिणाम में प्रभांशु, आर्यन, अद्रिका, अक्षत, एलिस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। सीआईएससी के विद्यार्थी सुबह से ही परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखा। हालांकि साइट पर अधिक लोड होने से विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत ज्यादा इंतजार करना पड़ा। इसके लिए विद्यार्थी कॉलेजों पहुंचे, जहां अपनी खुशी को दोस्तों और शिक्षकों के साथ साझा किया। बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे। यहां छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। अभिभावकों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। हार्टमैन कॉलेज के विद्यार्थी श्लोक ने 10वीं में 98.6 प्रतिशत और प्रभांशु ने 12वीं में 97.25 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बरेली परिक्षेत्र के 11 विद्यालयों से तकरीबन 950 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं 12 स्कूलों से करीब 1050 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। पिछले वर्ष बोर्ड ने 14 मई को परिणाम जारी किया था।

एक टिप्पणी भेजें