Bareilly: काशीराम आवासीय कॉलोनी में बिजली चोरी का नया तरीका, विभाग खुद लगा रहा है विभाग को लाखों का चूना
बरेली। सीबीगंज क्षेत्र की काशीराम आवासीय कॉलोनी बिजली चोरी का गढ़ बनता जा रहा है यहां कॉलोनी में वैध और अवैध तरीके से रहने वाले लोग बिजली चोरी के लिए रात होने का इंतजार नहीं करते, बल्कि यह दिन के उजाले में ही अपने कारनामों को अंजाम देते रहते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बिजली विभाग के कुछ अस्थाई कर्मचारी इस कॉलोनी में और इस कॉलोनी के आसपास रहते हैं, जिनको बिजली उपकेंद्र पर कार्यरत अधिशासी अभियंता का संरक्षण प्राप्त होता रहता है। यही कारण है कि इस तरफ कोई देखने ही नहीं आता, लाख शिकायतों के बाबजूद काशीराम आवासीय कॉलोनी की बिजली चोरी नहीं रोकी जा सकी है। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम कहने के लिए तो बड़े-बड़े दावे पेश करती है लेकिन हकीकत में वह भी इस कॉलोनी में झांकने तक नहीं आती। दरअसल वास्तविक खेल यह हैं कि इस कॉलोनी में जब कभी भी बिजली चोरी की घटना को पकड़ने के लिए कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी इस तरफ कदम बढ़ाता है तो उसका पहला कदम बढ़ते ही मुखबरों द्वारा सूचना बिजली चोरों को मिल जाती है, जिस कारण जब मौके पर अधिकारी पहुँचते हैं तब उन्हे सब कुछ ठीक-ठाक नजर आता है और वह शिकायतकर्ता कि शिकायत को गलत साबित करते हुए अपनी पीठ थप-थपाते हुए वापस एसी कमरों में बैठने के लिए निकल जाते हैं। आपको बता दे की सीबीगंज की काशीराम आवासीय कॉलोनी के दो पॉकेट है पॉकेट ए तथा पॉकेट बी इन दोनों पॉकेटों में अवैध रूप से रहने वालों की संख्या बहुत अधिक है, इन अवैध रूप से रहने वाले लोगों द्वारा ऐसा कोई गलत काम नहीं है जो किया नहीं जाता, चाहे वह बिजली चोरी हो, जुआ हो या सट्टा, अवैध तरीके से सामानों का आदान-प्रदान भी यहां होता रहता है, कुछ दिन के उजाले में होता है, कुछ रात के अंधेरे में, जिसकी वजह से पास की ही सर्वोदय नगर कॉलोनी के लोग अक्सर परेशान होते रहते हैं। इस काशीराम आवासीय कॉलोनी में बिजली चोरी यहीं पर रहने वाले बिजली विभाग के अस्थाई कर्मचारी धड़ल्ले से करा रहे हैं, और वह खुले आम लोगों को हड़काते भी हैं कि बिजली चालानी है तो हमें महीना देना होगा नही तो बिजली भूल जाओ। ऐसे में अब देखा होगा कि बिजली विभाग के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस कॉलोनी में रहने वाले अवैध लोगों द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगाम कस पाता है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें