Bareilly: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
बरेली। तहसील सदर बरेली के सभागार कक्ष में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार ने पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अंतर्गत नियुक्त बीएलओ, पर्यवेक्षक और संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें विकास खंड भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा और फतेहगंज पश्चिमी (आंशिक) के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि 19 अगस्त से सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे, जिसके बाद सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया होगी। उन्होंने बीएलओ और पर्यवेक्षकों से कहा कि वे अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निभाएं।
प्रशिक्षण सत्र में तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार रिठौरा और भोजीपुरा, खंड शिक्षा अधिकारी (क्यारा, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर), सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में जहां अधिकतर बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे, वहीं फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड के प्रमोद कुमार, स्वाति सिंह, मनोरमा सहित कुछ कर्मचारियों ने न तो प्रशिक्षण में भाग लिया और न ही निर्वाचन सामग्री प्राप्त की। इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए।

एक टिप्पणी भेजें