News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: पेठा कारीगर की गर्म कढ़ाई में गिरने से मौत, एफएसडीए छापेमारी से घबराया था युवक, परिवार में मचा कोहराम

Bareilly: पेठा कारीगर की गर्म कढ़ाई में गिरने से मौत, एफएसडीए छापेमारी से घबराया था युवक, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। किला क्षेत्र में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गढ़ी मोहल्ला स्थित पेठा मंडी में पप्पू की दुकान पर काम करने वाला सुनील अचानक गर्म पेठा पकाने वाली कढ़ाई में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एफएसडीए की छापेमारी से मचा हड़कंप

मृतक के परिजनों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम दुकान पर निरीक्षण के लिए पहुंची थी। छापेमारी से डरकर सुनील ने दुकान का शटर अंदर से बंद कर लिया और घबराहट में पीछे की ओर भागते हुए सीधे गर्म कढ़ाई (बख्खर) में जा गिरा।

करीब एक घंटे तक किसी को घटना की भनक नहीं लगी। जब दुकान मालिक पप्पू ने शटर खोला, तो सुनील को कढ़ाई में बुरी तरह झुलसा हुआ पाया। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया, लेकिन कुछ घंटों में ही उसने दम तोड़ दिया।

मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक सुनील पुत्र राम भरोसे लाल पिछले कई वर्षों से पेठा बनाने का कार्य कर रहा था। तीन साल पहले ही उसकी शादी ममता से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। अस्पताल में मां नेमवती और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि सुनील घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और उसकी अचानक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

प्रशासन और एफएसडीए की सफाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सीओ द्वितीय अजय कुमार का कहना है कि “कारीगर पेठा बनाते समय कढ़ाई में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हुई।”

वहीं, एफएसडीए के सहायक आयुक्त (द्वितीय) अपूर्व श्रीवास्तव ने सफाई दी है कि “टीम किसी छापेमारी के लिए नहीं, बल्कि नियमित निरीक्षण पर गई थी।”

सवालों के घेरे में व्यवस्था

घटना ने खाद्य सुरक्षा जांच की प्रक्रिया और छोटे कामगारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें