"बजरंग दल को बताया आतंकी संगठन", तौकीर रजा के बयान पर विहिप-बजरंग दल में उबाल SSP से की FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग
बरेली। विवादों से घिरे मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। रविवार को गिरफ्तारी देने के दौरान मौलाना ने बजरंग दल को 'आतंकवादी संगठन' कह डाला, जिससे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। सोमवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता SSP कार्यालय पहुंचे और मौलाना तौकीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
"विवादित बयानों की आदत, माहौल बिगाड़ने की साजिश" मानवेंद्र राणा
विहिप के विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह राणा ने कहा, “मौलाना तौकीर लगातार सुर्खियों में रहने के लिए भड़काऊ बयान देते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने 23 हिंदू लड़कियों का मुस्लिम युवकों से निकाह कराने का झूठा ऐलान कर बरेली की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की थी। प्रशासन के हस्तक्षेप से माहौल तब संभला था, लेकिन अब फिर वही कोशिश हो रही है।”
अब बहुसंख्यकों की सरकार है, इसलिए बेचैनी है" आशु अग्रवाल
महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “मौलाना को तब कोई समस्या नहीं थी जब देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का कहने वाली सरकारें थीं। लेकिन जब बहुसंख्यकों की भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार आई, तब से ही वे बौखलाए हुए हैं।”-
**"हैदरी दल को बचाने की कोशिश में बज
रंग दल पर निशाना" — संजय शुक
एक टिप्पणी भेजें