देवरनियां में मुठभेड़: एक बदमाश गोली लगने से घायल, कांस्टेबल भी जख्मी, तीन गिरफ्तार
बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लग गई, जबकि एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
बसंतपुर पुलिया के पास भिड़े पुलिस और चोर
यह मुठभेड़ बसंतपुर पुलिया के पास उस समय हुई जब देवरनियां पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में चोर घायल, सिपाही भी जख्मी
पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश दानिश पुत्र जमील अहमद के पैर में गोली लग गई। वहीं मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल रोहित भी घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम
दानिश पुत्र जमील अहमद,नाजिम पुत्र इनायत हुसैन,परवेज पुत्र अब्दुल वहीद बताया तीनों आरोपी नवादा, थाना देवरनियां के निवासी हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं।
बरामद हुआ चोरी का माल और अवैध हथियार
पुलिस ने बदमाशों के पास से करीब ₹5 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, ₹40,000 नकद, एक अवैध तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो नाजायज चाकू बरामद किए हैं।
पुरानी वारदातें भी कबूल कीं
पूछताछ के दौरान तीनों बदमाशों ने देवरनियां और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई चोरी व नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और इतिहास की गहन जांच कर रही है।
सीओ ने दी जानकारी
CO अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रात्रि चेकिंग पर थी। संदिग्धों को रोकने पर फायरिंग हुई, जिसके बाद मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और सिपाही भी घायल हुआ। तीनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी आसपास के जनपदों से भी मंगाई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें