बद्रीनाथ धाम से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, कार शौचालय से टकराई, एक की मौत, पांच घायल
पीलीभीत। तीर्थ यात्रा से लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। रविवार को माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर मल्लपुर गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक शौचालय से टकरा गई। हादसे में लखीमपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, बच्चे और ससुर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार सवार परिवार बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहा था। वाहन में लखीमपुर कोतवाली क्षेत्र के संकटाह चौकी निवासी आशीष कुमार श्रीवास्तव (45 वर्ष), उनकी पत्नी अंकिता श्रीवास्तव, पुत्री पलक, पुत्र और ससुर विजय नाथ श्रीवास्तव सवार थे। सुबह माधोटांडा-खटीमा रोड पर मल्लपुर गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने शौचालय से टकरा गई।
नींद की झपकी बना हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चला रहे व्यक्ति को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही आशीष कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी यात्री घायल हो गए।
पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचकर कराया इलाज, महिला की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को माधोटांडा सीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आशीष की पत्नी अंकिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। घायलों का उपचार चल रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
श्रद्धा से लौट रहा परिवार, मातम में बदली यात्रा
बद्रीनाथ धाम जैसे पवित्र तीर्थ स्थल से लौट रहे इस परिवार की यात्रा अचानक एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। मंदिरों की शांत अनुभूति से लौटते हुए परिवार ने कल्पना भी नहीं की होगी कि रास्ते में ऐसा भीषण हादसा उनका इंतजार कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें