दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को पीटकर निकाला, तीन तलाक भी दिया
जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का विवाह 24 नवंबर 2019 को बदायूं जिले के थाना नया सराय क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शाहरूख से हुआ था। महिला के परिजनों के अनुसार, शादी में लगभग 4.5 लाख रुपये खर्च किए गए थे और घर-गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया था।
पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ महीनों बाद ही पति शाहरूख, ससुर सुल्तान, जेठ शानू, जेठानी फूल बी और देवर कासिम ने दो लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की दहेज में मांग शुरू कर दी। ससुर ने ताने मारते हुए कहा कि तेरे बाप ने कुछ नहीं दिया, मेरे बेटे को तो इससे बेहतर रिश्ता मिल सकता था।
जब पीड़िता ने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार किया, तो उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि उसके गहने और कपड़े छीन लिए गए, और धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। जाते-जाते उसे जिंदा जलाने की धमकी तक दी गई।
काफी समय तक मायके में रहने के बाद जब महिला अपने पति से मिलने गई, तो शाहरूख ने तीन तलाक दे दिया और दोबारा घर में घुसने से मना कर दिया।
अब महिला ने बारादरी थाने में पति और ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बारादरी थाना पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, सभी आरोपों की जांच की जा रही है। तीन तलाक, दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें