भाजपा कार्यालय पर मासिक बैठक के बाद सहभोज कार्यक्रम आयोजित
जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को सिविल लाइंस स्थित भाजपा महानगर कार्यालय पर मासिक टिफिन बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए योजनाओं और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ सहभोज कर आपसी सौहार्द और संगठनात्मक एकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आगामी अभियान, बूथ स्तर की सक्रियता और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर विचार-विमर्श से हुई। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए निरंतर संवाद और साझा प्रयास जरूरी हैं।
बैठक में सांसद छत्रपाल गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, प्रदेश पांडे, अरुण कश्यप, विष्णु शर्मा, विष्णु अग्रवाल, देवेंद्र जोशी, तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, नीलम जेठा, अजय प्रताप सिंह, योगेंद्र कुमार, अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, गौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला, महानगर कार्यकारिणी के सदस्य, मंडल अध्यक्ष तथा विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें