News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

लुटेरा अयान मुठभेड़ में घायल, साथी इमरान और अबरेज भी दबोचे गए , दरोगा को भी छूकर निकली गोली

लुटेरा अयान मुठभेड़ में घायल, साथी इमरान और अबरेज भी दबोचे गए , दरोगा को भी छूकर निकली गोली


बरेली।
थाना सुभाषनगर पुलिस ने सोमवार को शातिर झपटमार अयान पुत्र बब्लू खां निवासी जगतपुर गौटिया थाना बारादरी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अयान के साथ मौजूद उसके दोनों साथी इमरान पुत्र इकबाल हुसैन एवं अबरेज पुत्र आबिद अली, निवासी चनेटा थाना कैंट को भी दबोच लिया गया। इस दौरान दरोगा भी घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


तीनों लुटेरे ने 9 जून को जागृति नगर और 13 जून को रामपुर रोड क्षेत्र में महिलाओं से कुंडल और पर्स लूटने की वारदातों में वांछित थे। मुठभेड़ के दौरान अयान के पैर में गोली लगी, वहीं जवाबी फायरिंग में उपनिरीक्षक राहुल शर्मा भी घायल हुए।


 फायरिंग के बाद गिरोह दबोचा गया


थाना सुभाषनगर पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध बदमाश फरीदापुर की ओर मदर्स स्कूल के पास लिप्टिस प्लॉट के सामने देखे गए हैं। पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक गिरा दी और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अयान के बाएं पैर में गोली लगी। तीनों को मौके पर पकड़ लिया गया। दरोगा राहुल शर्मा के बाएं हाथ को छूकर गोली निकल गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।


 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण


1. अयान पुत्र बब्लू खां, नि. जगतपुर गौटिया, थाना बारादरी

2. इमरान पुत्र इकबाल हुसैन, नि. चनेटा, थाना कैंट


3. अबरेज पुत्र आबिद अली, नि. चनेटा, थाना कैंट

बरामद सामान

अयान के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, व 3500 रुपए नकद बरामद हुए हैं। वहीं इमरान के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, 2500 रुपए नकद ,अबरेज के पास से 2000 नकद व 

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

दो घटनाओं का खुलासा

09 जून: करगैना बाजार के पास एक महिला से कान के कुंडल छीने

13 जून: रामपुर रोड, भूसे की टाल के पास एक महिला से पर्स और कुंडल लूटे गए थे।यह। लोग 

लूटा गया माल बेचकर पैसे आपस में बांट कर मौजमस्ती में खर्च किया करते थे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें