News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

फरीदपुर में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़: चेचिस-इंजन नंबर मिटाकर बेचते थे चोरी की बाइक, तीन गिरफ्तार

फरीदपुर में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़: चेचिस-इंजन नंबर मिटाकर बेचते थे चोरी की बाइक, तीन गिरफ्तार


बरेली।
फरीदपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश कर दिया। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छह चोरी की बाइकें बरामद की हैं। इन बाइकों के इंजन और चेचिस नंबर या तो मिटाए गए थे या फर्जी नंबर उकेरे गए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी की बाइकें बेचने से पहले उनका पूरा हुलिया बदल देते थे ताकि उनकी असली पहचान न हो सके।


रेशम बाग अंडरपास से हुई गिरफ्तारी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा


एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरोह के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरीदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की बाइकों के साथ रेशम बाग अंडरपास के पास खड़े हैं और किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।


सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राधेश्याम के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी और तीनों युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की वारदातों को कुबूल कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका


1. सुहैल पुत्र वली उल्ला – निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया, फरीदपुर



2. इमरान पुत्र अशरफ – निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया, फरीदपुर



3. अयान पुत्र आले हसन – निवासी नई बस्ती, बिनावर, बदायूं




पुलिस के मुताबिक, तीनों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। गैंग का मास्टरमाइंड अयान पेशे से बाइक मैकेनिक है। वही चोरी की बाइकों के इंजन व चेचिस नंबर को घिसकर उस पर नकली नंबर उकेरता था। इसके बाद बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बाजार में बेच देते थे। सुहैल और इमरान बाइक चोरी करने और ग्राहक तक डीलिंग कराने का काम करते थे।

बाइक नहीं, बाइक के पुर्जे भी बेचते थे


पुलिस के अनुसार, यह गैंग काफी समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय था। ये आरोपी चोरी की बाइकें या तो ज्यों की त्यों बेचते थे या फिर उन्हें खोलकर स्पेयर पार्ट्स में तब्दील कर देते थे। बरामद बाइकों में से ज्यादातर के चेचिस और इंजन नंबर पूरी तरह घिस दिए गए हैं।

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, पहले भी दर्ज हैं केस


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और बाइक खरीदने वालों तक भी जल्द कार्रवाई की संभावना है।




Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें