Bareilly: जिला महिला अस्पताल में मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर शुरू, सीएमओ ने किया उद्घाटन
12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है टीका
बरेली। जिला महिला अस्पताल परिसर में गुरुवार को मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण से वंचित न रहे। यह टीकाकरण बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है।
सीएमओ ने कहा कि मॉडल सेंटर में प्रतीक्षा कक्ष, बच्चों के लिए प्ले एरिया, और स्तनपान कराने के लिए अलग से प्राइवेट स्थान बनाया गया है। इससे माताओं और बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों का टीकाकरण समय से कराएं।
डॉ. प्रशांत रंजन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब सभी 21 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन टीकाकरण किया जा रहा है। इससे पहले टीकाकरण सिर्फ बुधवार और शनिवार को होता था। उन्होंने बताया कि टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं और यह सेवा निःशुल्क है।
कार्यक्रम में नोडल एनयूएचएम डॉ. अजमेर सिंह, डॉ. त्रिभुवन प्रसाद (सीएमएस महिला अस्पताल), धर्मेंद्र कुमार (अपर शोध अधिकारी), डॉ. रितेश (जेएसआई), रजनी त्यागी, शमीम खान, डॉ. पीवी कौशिक (डब्ल्यूएचओ), शालिनी विष्ट (गावी), वीसीसीएम धर्मेंद्र सिंह (यूएनडीपी) समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें