News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर बरेली की युवती से 3.32 लाख की साइबर ठगी

पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर बरेली की युवती से 3.32 लाख की साइबर ठगी


बरेली।
ऑनलाइन जॉब का सपना देख रही बरेली की एक युवती को साइबर ठगों ने जाल में फंसा लिया। व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज और टेलीग्राम चैनल के जरिए पार्ट-टाइम नौकरी का लालच दिया गया और किस्तों में 3.32 लाख रुपये हड़प लिए गए। जब लाभ देने की बारी आई तो ठग फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

रिया शर्मा बनी ठगी का जरिया, टेलीग्राम पर मिला ‘नौकरी का ऑफर’

बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर सैनिक कॉलोनी निवासी डिम्पल दुबे को एक अज्ञात नंबर से ‘रिया शर्मा’ नाम की प्रोफाइल से व्हाट्सएप मैसेज मिला। उसमें बताया गया कि ऑनलाइन पार्ट-टाइम और फुल-टाइम जॉब से मोटी कमाई हो सकती है। डिम्पल ने भरोसा कर टेलीग्राम लिंक के जरिए अपने दस्तावेज भेजे और रजिस्ट्रेशन कर लिया।

इसके बाद अलग-अलग नामों से अलग-अलग लोगों ने टास्क और इनवेस्टमेंट स्कीम भेजनी शुरू कर दीं। मुनाफे का लालच देकर ठगों ने युवती से किस्तों में रकम ट्रांसफर करवा ली।

 किस्तों में ठगी का ब्योरा

क्रम राशि (₹) नाम/UPI ID या खाता

1 995 विकास (UPI ID)

2 12,000 देवेंद्र (UPI ID)

3 25,000 रविंद्र (UPI ID)

4 50,000 राम प्रसाद (UPI ID)

5 2,10,000 राकेश, जोधपुर (RTGS)

6 35,000 धर्मेंद्र सिंह (Bank)

कुल ₹3,32,995 

बात बंद, भरोसा खत्म, ठगी साफ

पीड़िता डिम्पल दुबे के मुताबिक, आखिरी पेमेंट के बाद जब उसने लाभ लेने की प्रक्रिया पूछी, तो आरोपी अचानक गायब हो गए। न कॉल उठे, न ही चैट का जवाब मिला। डिम्पल ने यह मामला साइबर क्राइम पोर्टल और एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत कर उठाया।

हालांकि 2.10 लाख वाले RTGS ट्रांजेक्शन की तकनीकी वजहों से तत्काल प्रविष्टि नहीं हो पाई, लेकिन एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने बाकी ट्रांजेक्शनों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस जुटी जांच में, बैंक खातों की हो रही ट्रेसिंग

बारादरी थाना पुलिस ने विभिन्न बैंक खातों, यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। पुलिस टीम साइबर सेल के सहयोग से संबंधित नंबरों की जानकारी जुटा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ठगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें