फर्जी फर्म के जरिए विकास कार्यों की रकम में खेल, सचिव पर लगे गंभीर आरोप
नवाबगंज (बरेली)। ग्राम पंचायत कुआंडाडा में तैनात सचिव पुष्पेन्द्र शाक्य एक बार फिर आरोपों के घेरे में आ गए हैं। ग्राम प्रधान जोगेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सचिव मनरेगा और पंचायत निधि के तहत होने वाले कार्यों में 15 से 20 प्रतिशत तक की अवैध वसूली करता है।
प्रधान के मुताबिक, सचिव सीधे रकम लेने के बजाय "बालाजी ट्रेडर्स रिठौरा" नाम की एक फर्जी फर्म बनाकर उसी के जरिए कमीशन की अदायगी करवाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिठौरा कस्बे में इस नाम की कोई फर्म अस्तित्व में ही नहीं है, बल्कि इसे केवल पैसे के लेनदेन को छिपाने के लिए कागजों पर खड़ा किया गया है।
शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि अगर तय रकम नहीं दी जाती, तो सचिव संबंधित कार्यों की फाइलें पास नहीं करता, जिससे भुगतान अटक जाता है और योजनाएं बाधित हो जाती हैं।
एक टिप्पणी भेजें