जिला अस्पताल में अव्यवस्था का खुलासा, कमिश्नर की टीम के छापे में मिली लापरवाहियां, सख्त कार्रवाई के निर्देश
बरेली। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए कमिश्नर सौम्य अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने शनिवार को बरेली जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा था, कई वार्डों में डॉक्टर और स्टाफ गैरहाजिर थे। इसके अलावा, जीवनरक्षक दवाओं की कमी और गंदगी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रही थी।
मरीज बेहाल, अव्यवस्था चरम पर
निरीक्षण के दौरान कई गंभीर कमियां सामने आईं,जैसे डॉक्टर और स्टाफ की अनुपस्थिति।कई वार्डों में मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।दवाओं की भारी किल्लत।जरूरी जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं थीं, मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर दवाएं खरीदनी पड़ीं।अस्पताल के शौचालयों की स्थिति बेहद खराब मिली, वार्डों में भी सफाई व्यवस्था लचर थी।लंबी कतारें और पर्ची में देरी: मरीजों को रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर से मिलने में घंटों इंतजार करना पड़ा।
कमिश्नर ने दी सख्त चेतावनी
निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अस्पताल की सेवाओं पर नियमित निगरानी रखने और हर महीने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के भी आदेश दिए गए, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें
एक टिप्पणी भेजें