Bareilly: LIC की किश्त के नाम पर युवती से ठगी
बरेली। जिले में साइबर ठगों ने LIC की किश्त के नाम पर एक युवती से 18,000 रुपये ठग लिए। पहले पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
6 सितंबर 2024 को शैफाली फौगाट के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को LIC एजेंट बताया और कहा कि उनके पिता की 12,000 रुपये की किश्त भरनी है। फिर ठग ने पहले 10,000 और 20,000 रुपये भेजने का झांसा दिया और बाद में गलती से ज्यादा पैसे भेजने का बहाना बनाकर 18,000 रुपये वापस मांगे। ठगी का एहसास होने पर शैफाली ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस की धीमी कार्रवाई, कोर्ट का दखल
शिकायत के बावजूद जब पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, तो शैफाली ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया और FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।साइबर सेल अब आरोपी के बैंक खाते, मोबाइल नंबर और UPI ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें