News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

अतीक के गैंग पर पुलिस का महाक्लीनअप: साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

अतीक के गैंग पर पुलिस का महाक्लीनअप: साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त


बरेली।
अपराध की काली दुनिया पर कानून का चाबुक चल पड़ा है। माफिया अतीक अहमद के गैंग के करीबी और भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके साथी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी पर पुलिस ने करारा वार किया है। 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है, जो अपराध की काली कमाई से खरीदी गई थी।

गैंगस्टर नेटवर्क की जड़ें हिला दी गईं

पुलिस जांच में सामने आया कि ये संपत्ति अवैध तरीकों से अर्जित धन से खरीदी गई थी। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 3 बीघा जमीन पर सरकारी कब्जा जमा लिया।

बरेली में अपराधियों की उलटी गिनती शुरू

पुलिस के इस एक्शन से अपराध जगत में खलबली मच गई है। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने दो टूक कहा कि अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को जड़ से खत्म करने का अभियान चल रहा है। जो भी माफिया अपराध की कमाई से ऐश कर रहा है, उसकी बर्बादी तय है।

अब कहां भागेंगे गैंगस्टर?

सद्दाम और लल्ला गद्दी पर पुलिस की पैनी नजर – आगे और संपत्तियों की जांच जारी। गैंगस्टर नेटवर्क के आर्थिक स्रोत खत्म करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस हर लेन-देन की गहराई से पड़ताल कर रही है।बरेली में अपराधियों की उलटी गिनती शुरू,अब कोई भी काली कमाई बच नहीं सकेगी।

बरेली में अब अपराधियों की खैर नहीं

प्रशासन के इस एक्शन के बाद शहर में साफ संदेश गया है – अवैध संपत्ति पर कानून का हथौड़ा चलना तय है। अपराध से बनाई गई दौलत अब बचने वाली नहीं। गैंगस्टर चाहे जितनी ऊंची उड़ान भर लें, कानून का शिकंजा उन्हें ज़मीन पर ला पटकेगा!

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें