Pilibhit News: शराब के लिए रुपये न देने पर मां को खिलाया जहरीला पदार्थ, मौत
पीलीभीत। जिले में बेटे ने जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद गला दबाकर मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा शराब पीने के लिए मां से रुपये मांगता था और मना करने मारपीट करता था। हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बीसलपुर के एक मोहल्ले बख्तावर लाल में शनिवार शाम बिंदु देवी (55) की उनके ही बेटे बृजेश उर्फ सागर ने विषाक्त पदार्थ खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बृजेश को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, बिंदु देवी के पति रघुवीर शरण की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। घर में बृजेश और बिंदु देवी ही रहते थे। तीन बेटियां रचना, नीतू और शीतल की शादी हो चुकी है। रचना ने बताया कि बृजेश कोई काम नहीं करता, जबकि मां मोहल्ले में लोगों के घरों में बर्तन धोकर किसी तरह अपना गुजारा करती थीं। बृजेश आए दिन शराब के लिए मां से रुपये मांगता था और न देने पर पीटता था। शनिवार दोपहर भी उसने मां को पीटा। यह बात बिंदु देवी ने तीनों बेटियों को फोन पर बताई तो वह तीनों मां के पास पहुंची, तब वह बेहोश अवस्था में पड़ी मिलीं। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां बिंदु देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रचना का कहना है कि बृजेश ने विषाक्त पदार्थ खिलाने के बाद मां की गर्दन दबाकर हत्या कर दी। रचना देवी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एक टिप्पणी भेजें