News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Loksabha election: बरेली-आंवला में मतदान कल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

Loksabha election: बरेली-आंवला में मतदान कल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

 Loksabha election: बरेली-आंवला में मतदान कल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू



बरेली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को बरेली और आंवला में मतदान होना है। रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। मतदान कराने के लिए सोमवार को पोलिग पार्टियां बूथों पर पहुंचेंगी। परसाखेड़ा गोदाम से सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों और फोर्स की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थीं। विधानसभावार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े होंगे। परसाखेड़ा से 3,089 पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए रवाना होंगी, जो देर शाम तक मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगी। प्रत्येक पार्टी में चार कार्मिक तैनात हैं। पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सात मई को सुबह सात बजे से मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि परसाखेड़ा में कार्मिकों के लिए पेजयल, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। 

रविवार शाम छह बजे प्रचार थमने के बाद सर्विलांस टीमें सक्रिय हो गई हैं। कहीं कोई बाहरी नेता न ठहरा हो, इसकी जांच के लिए होटल खंगाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दूसरे शहरों से आकर चुनाव लड़ाने वाले नेताओं को जिला छोड़ने के निर्देश हैं। अगर वे ठहरे हुए मिले तो कार्रवाई होगी। फील्ड सर्विलांस टीमें भी नेताओं और राजनीतिक दलों की गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं।

जिले में लोकसभा चुनाव कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न कराए जाएंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। मतदान के दौरान पांच कंपनी पीएसी के साथ 35 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पांच हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त संभालेंगे। एसएसपी सुशील घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें