Loksabha election: शाहजहांपुर में नौ बजे तक 12.35% वोटिंग
शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट पर आज मतदान है। यह अवसर अपना नेता चुनने का है और मतदान के पिछले सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर नई इबारत लिखने का है। लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने के लिए घर से निकलिए और अपना फैसला ईवीएम में बंद कीजिए। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला चार जून को सामने आएगा।
शाहजहांपुर में सुबह नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 12.62
जलालाबाद- 12.11
तिलहर- 12.56
पुवायां- 12.81
शाहजहांपुर- 10.08
ददरौल- 12.08
बारिश के बीच वोटों की बरसात
लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के बिहारीपुरवा बूथ संख्या 89 पर बारिश का कोई असर नहीं दिखा। सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां 100 से अधिक वोट पड़ चुके थे। सुबह से ही वोटरों की लाइन लगी हुई है।
बीएलओ ने मैगलगंज में पर्ची नहीं बांटी
लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बा में बूथ संख्या आठ के वोटरों को बीएलओ ने वोटर पर्ची उपलब्ध नहीं कराई। इससे मतदान शुरू होने के बाद मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई। लोग अपना नाम देखते हुए पर्ची बनवाने की कोशिश में लगे रहे। इस वजह से बूथ के बाहर भीड़ नजर आई।
बारिश ने डाला खलल
लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश का खलल पड़ने से मतदान की रफ्तार रुक गई। इस बूथ पर 2400 के करीब वोटर हैं और सवा आठ बजे तक महज 40 वोट ही पड़े थे। तेज बारिश होने से बूथ खाली पड़ा रहा।
एक टिप्पणी भेजें