Bareilly: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई, भतीजे और भांजे पर मुकदमा दर्ज
एसएसपी के आदेश के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा
बरेली/सीबीगंज। एसएसपी के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई, भतीजे और भांजे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव महेशपुर अटरिया के रहने वाली आनंदी देवी पत्नी सोमपाल ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीते बुधवार को रात्रि लगभग 10:30 बजे उनके गांव के ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के अधिवक्ता भाई मोहन स्वरूप लोधी अपने पुत्र रंजीत ऋतिक और भांजे हरेंद्र के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर आकर गाली गलौज की। आनंदी देवी ने बताया है कि आरोपियों में दो लोगों के हाथ में तमंचे तथा अन्य लोगों के हाथ में डंडे थे। गाली देने का विरोध करने पर इन लोगों ने तमंचे से उनके ऊपर फायर किया जो कि उनकी कमर को छूता हुआ दीवार में जा लगा। दहशत फैलाने के लिए इन लोगों ने सात राउंड फायरिंग भी की। आनंदी देवी का कहना है कि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके पूरे सबूत उनके पास उपलब्ध हैं। आनंदी देवी ने कहा कि आरोपियों का राजनीतिक संरक्षण होने के कारण सीबीगंज पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया। आनंदी देवी ने एसएसपी ऑफिस में पेश होकर पूरी घटना से अवगत कराया। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर सीबीगंज पुलिस ने चार नामजद तथा अन्य अज्ञातों के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें